Weight Lose Medicine Semaglutide And Liraglutide Benefits And How They Works

by | Mar 7, 2025 | Liraglutide, Weight Loss

ओजेम्पिक और लिराग्लूटाइड दवाएं कैसे करती हैं काम, ये वजन घटाने में कितनी कारगर?

भारत में मोटापा एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या बन गया है. वजन घटाने के लिए लोग अब दवाएं खा रहे हैं. भारत में ओजेम्पिक (सेमाग्लूटाइड) और लिराग्लूटाइड की मांग काफी बढ़ी है. इंजेक्शन के रूप में आने वाली ये दवाएं काफी महंगी हैं. हालांकि फिर भी इनकी मांग बढ़ी है, लेकिन क्या ये मोटापा कम करने में वाकई कारगर हैं?

दुनियाभर समेत भारत में मोटापा एक बड़ी समस्या बन रहा है. मेडिकल जर्नल द लैंसेट ने इसको लेकर एक रिसर्च की थी. जिसमें बताया गया है कि देश में बीते तीन दशक में महिलाओं में मोटापे की दर 1.2से बढ़कर करीब 10 फीसदी और पुरुषों में 0.5 से बढ़कर 5.4 फीसदी हो गई है. यह आंकड़े बताते हैं कि बढ़ते वजन की बीमारी ( ओबेसिटी) कितनी तेजी से बढ़ रही है. चूंकि बीमारी के मामले बढ़ रहे हैं तो दुनियाभर की फार्मा कंपनियों के लिए भारत एक बड़ा बाजार बन गया है. मार्केट रिसर्च फर्म फार्मट्रेक की रिपोर्ट बताती है कि भारत में वेट लॉस दवाओं का बाजार 2020 में 137 करोड़ से बढ़कर 2024 में 535 करोड़ तक हो गया है. देश में ऐसी कई दवाएं आई हैं जो मोटापे को कम करने का दावा करती हैं.

ओजेम्पिक (सेमाग्लूटाइड) और लिराग्लूटाइड (इंजेक्शन) को भी वेट लॉस के लिए काफी यूज किया जा रहा है. ये दवाएं विदेशी कंपनियों की हैं. इनकी कीमत भी काफी ज्यादा है. भारत मे ओज़ेम्पिक इंजेक्शन की कीमत 20,000 रुपये प्रति बॉक्स है. अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर ने साल 2017 में ओज़ेम्पिक को डायबिटीज़ के इलाज के लिए मंज़ूरी दी थी. इसी तरह लिराग्लूटाइड का भी प्रमुख यूज टाइप 2 डायबिटीज के लिए किया जाना था, लेकिन अब इनका इस्तेमाल मोटापा कम करने में भी हो रहा है.

कैसे काम करती हैं ये दवाएं?

पहले सेमाग्लूटाइड की बात करते हैं. यह दवा ग्लूकागन नाम के एक हार्मोन को कम करती है. यह हार्मोन ब्लड शुगर को बढ़ाने का काम करता है. जब ये हार्मोन कम होता है जो शुगर लेवल कंट्रोल. सेमाग्लूटाइड लेने से पेट भरा हुआ लगता है. यह दवा ब्रेन में एक एरिया ( (जिसे GLP-1 रिसेप्टर्स कहा जाता है) को टारगेट करके ऐसा करती है. जब भूख कम लगती है तो व्यक्ति खाता भी कम है और इससे वजन गिरने लगता है.लिराग्लूटाइड दवा भी भूख को कम करती है. इस दवा से शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है. ऐसे में मेटाबॉलिज्म ठीक करके ये दवा वजन को कंट्रोल करती है.

वजन घटाने वाली ये दवाएं कितनी कारगर?

दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में मेडिसिन विभाग के डॉ अजित कुमार बताते हैं कि ओजेम्पिक और लिराग्लूटाइड इन दोनों ही दवाओं को डायबिटीज के मरीजों के लिए विकसित किया गया था, लेकिन अब इनका यूज वजन घटाने के लिए भी हो रहा है. ये दवाएं भूख और शुगर लेवल को कंट्रोल करके मोटापा तो कम कर सकती हैं, लेकिन देखा जा रहा है कि कई लोग इनको डॉक्टर की सलाह के बगैर खा रहे हैं. यह सही नहीं है. लंबे समय तक इनको खाने से आपके मेटाबॉलिज्म और हार्मोनल बैलेंस पर प्रभाव पड़ सकता है. कई लोग ऐसे भी हैं जिनको डायबिटीज नहीं है, लेकिन वजन कम करने के लिए इनको खा रहे हैं. ऐसे लोगों में दवाओं के कुछ संभावित साइड इफेक्ट्स जैसे कि मितली, उल्टी, पेट में दर्द की समस्या हो सकती है.

Source Content : Click Here

About Jitender Mishra

Jitender Mishra is the co-founder of Lucknow Speciality Pharma, a leading pharmaceutical company headquartered in Lucknow, India, with over 25 years of experience in pharma sales.

He specializes in the supply of a diverse range of branded drugs, generic drugs, specialty medications, and vaccines. His expertise extends across North, East, and West India. Jitender has consistently adapted to the evolving healthcare landscape and plays a crucial role in the distribution of medicines.

Contact Patient Support

If you have any questions or need any help, contact our Patient Support Team. We will get in touch with you within 24 hours from Monday to Friday between 9:00 AM and 7:00 PM IST.

Landline :
05226180025
Mobile :
+91 93365 59090
WhatsApp:
+91-9760014849
Email:
info@lucknowpharma.com

Get Second Opinion

Getting a second opinion will help you feel more empowered and confident in your treatment decisions. It is important that you receive cancer treatment you understand and are comfortable with, and a second or even a third medical opinion can help you do that.

More In Health

LPS share articles on Reliable health information which is based on scientific evidence and research for new treatments, diet, exercise, and trending topics in health and wellness.

ओजेम्पिक ‘जादुई गोली’ नहीं लेकिन…

ओजेम्पिक ‘जादुई गोली’ नहीं लेकिन…, दुनिया की बड़ी फार्मा कंपनी के MD ने वेट लॉस वाली दवाई पर कही ये बात India Today Conclave 2025: भारत समेत पूरी दुनिया में मोटापा एक माहमारी की तरह फैल रहा है. मोटापे से लड़ने के लिए डाइट और एक्सरसाइज के बीच एक दवाई Ozempic खूब पॉपुलर...

read more