ओजेम्पिक ‘जादुई गोली’ नहीं लेकिन…, दुनिया की बड़ी फार्मा कंपनी के MD ने वेट लॉस वाली दवाई पर कही ये बात
India Today Conclave 2025: भारत समेत पूरी दुनिया में मोटापा एक माहमारी की तरह फैल रहा है. मोटापे से लड़ने के लिए डाइट और एक्सरसाइज के बीच एक दवाई Ozempic खूब पॉपुलर हो रही है. दावा है कि यह मोटापा कम करने का पेनलेस मेथड है लेकिन ये कितनी असरदार है और किसे इसका सेवन करना चाहिए, इसकी जानकारी इस दवा को बनाने वाली कंपनी के भारत में प्रबंध निदेशक विक्रांत श्रोत्रिय ने दी.

पिछले कुछ समय से पूरी दुनिया में मोटापे से लड़ने के लिए ओजेम्पिक दवाई के इस्तेमाल पर खूब बात हो रही है. दुनिया के सबसे अमीर बिजनसमैन एलन मस्क के ओजेम्पिक के यूज के दावे के बाद से इसे मोटापे के खिलाफ जीवनरक्षक की तरह समझा जाने लगा है. ‘India Today Conclave 2025’ में ओजेम्पिक और डायबिटीज की दवाओं की दिशा में काम कर रही दुनिया की बड़ी फार्मा कंपनी नोवो नॉर्डिस्क इंडिया के कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विक्रांत श्रोत्रिय ने ओजेम्पिक श्रोत्रिय ने ओजेम्पिक के फायदे और नुकसान पर खुलकर बात की.
Content courtesy: Click Here